बिलासपुर

गर्मी के मद्देनजर निगम ने लिया फैसला.. शहर के सभी उद्यान अब सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – भीषण गर्मी के मद्देनजर लु से बचने उद्यानो के खुलने का समय बढ़ा दिया गाया है. शासन से मिले निर्देश पर निगम प्रशासन नें अब रात्रि 09 बजे से सुबह 4 तक गार्डन बंद रखने का निर्णय लिया है. बाकि समय उद्यान लोगो के लिए खुले रहेंगे.

सूर्य के तेवर फिर सख्त हो चले हैं। कुछ दिनों से गर्मी में फिर से तेजी आई है। शनिवार-रविवार के मुकाबले तापमान एक कदम और बढ़ते हुए 42 डिग्री तक पहुंच गया है। आने वाले दिन बेहद गर्म रहेंगे। वहीं न्यूनतम तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।सोमवार को सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर में हाल खराब रहे। सड़कें तप गईं, खुले में बाहर निकले लोग गर्मी से परेशान रहे। छांव में भी गर्म हवाओं ने राहत नहीं दी।निगम प्रशासन नें घर से बाहर निकले लोगो को राहत देने उद्यान के खुलने के समय मे बढ़ोतरी की है. अब रात 09 से सुबह 4 बजे तक उद्यान बंद रहेंगे बाकि समय लोगो के लिए खुले रहेंगे.

लु को लेकर शासन से आयी गाइडलाइन्स के बाद निगम प्रशासन नें यह निर्णय लिया है. वही लोगो को लू से बचने सावधानीया बरतने अपील की गयी है. निगम प्रशासन पॉम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से भी लोगो को जागरूक कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button