क्षत्रिय राठौर समाज द्वारा निर्मित रंगमंच एवं शेड का लोकार्पण, विधायक सुशांत शुक्ला ने की बड़ी घोषणा
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति, बिलासपुर के सहयोग से निर्मित रंगमंच एवं शेड का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधानसभा के ऊर्जावान विधायक सुशांत शुक्ला उपस्थित रहे। अध्यक्षता क्षत्रिय राठौर समाज के अध्यक्ष हरीशंकर राठौर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम एवं राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला का स्वागत सृष्टि राठौर (जिला अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), अलका राठौर और युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज राठौर ने किया। समाज के अध्यक्ष हरीशंकर राठौर और प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामसागर राठौर ने मुख्य अतिथि का सम्मान पगड़ी पहनाकर, शाल और श्रीफल भेंट कर किया।
अपने उद्बोधन में विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षत्रिय राठौर समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “समाज के साथ मेरा रिश्ता अर्जुन के रथ के घोड़े के समान रहेगा। आप जैसे लोगों के सहयोग से ही हम जनप्रतिनिधि बन पाते हैं।” उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की घोषणा की, जिसमें से 11 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकृत की गई।
समारोह में मनोरंजन कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र राठौर और राकेश राठौर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन रविपाल राठौर ने किया।
इस लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष बीजेपी तिलक राम साहू, युवा नेता जय वाधवानी, और क्षत्रिय राठौर समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।