अम्बिकापुर

मछुआ संघ सदस्यों के प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन, प्रशिक्षणार्थियों को मिली जाल किट

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर:-(सरगुजा) – सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार के दिशानिर्देश पर मत्स्य पालन विभाग द्वारा खंड स्तरीय मछुआ संघ को दिया जाने वाला प्रशिक्षण का उद्घाटन 09 दिसंबर 2022 को जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवरपुर के गौठान परिसर में हुआ। उद्घाटन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव रहे। दस दिवसीय चलने वाले इस कार्यशाला में मछुआ संघ के कुल 30 प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण दिया जायेगा। आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सिंह देव ने प्रशिक्षणार्थियो को नायलॉन धागा , कॉपी एव पेन का वितरण किया। साथ ही शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया ।उन्होंने कहा मछली पालन एवं आखेट से निश्चित मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है जिससे अच्छी आमदनी तो होगी ही- आर्थिक स्थिति भी सुधरेगा। मछली पालन अच्छा व्यवसाय है बाजार में इसकी मांग बहुत है। मछली पालन से जुड़े बेहतर सुझाव दिये । विकास खण्ड के मत्स्य निरिक्षक शुभम साहू ने भी प्रशिक्षणार्थियो को मछली पालन से होने वाली लाभ एवं मछलियो में लगेने वाले बीमारियों के रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी व सुझाव दिया । प्रशिक्षण के दौरान किसान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन, जनप्रतिनिधि गण, प्रशिक्षणार्थी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button