आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – अटल बिहारी वाजपई विवि के खाते से शहीद नन्द कुमार पटेल विवि के लिए करीब 33 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है. यह तब हुआ जब अटल विवि आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है.
अटल बिहारी वजपाई विवि के नये भवन से कामकाज शुरू हों गया है, पुराने भवन से नये भवन मे आने के बाद खर्च भी बढ़ गया है,जो जमा पूंजी विवि की थी उसमे भी सेंध लग गया है. अटल विवि के खाते से शहीद नन्द कुमार पटेल विवि रायगढ़ के लिए 33 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए है, हम आपको बता दे की अटल बिहारी वाजपेई विवि खुद के स्वार्जित रूपयों से विवि का संचालन करता है,अधिकारियो के वेतन सहित अन्य खर्चो की बात की जाये तो सालाना करीब 5 करोड़ का खर्च विवि क़ो आता है, जबकि राज्य शासन विश्वविद्यालय क़ो सालाना करीब 2 करोड़ देती है. ऐसे मे अब विवि की आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया हों गया है.
33 करोड़ की बड़ी राशि नन्द कुमार पटेल विवि मे ट्रांसफर कर दिए जाने से अटल विवि के ऊपर वित्तीय संकट गहरा गया है,कुलपति का कहना है की नये भवन मे कामकाज क़ो लेकर पैसे के लिए वाह लगातार शासन स्तर पर मांग कर रहे है.इसके साथ हीं उन्होंने कहा क़ो बड़े बड़े कम्पनियों और SECL जैसे संस्थाओ से भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़या जाएगा.