बेंगलुरु में आयकर विभाग का छापा, फ्लैट में मिले 42 करोड़
बेंगलुरु : आयकर विभाग (IT) के अधिकारियों ने बेंगलुरु के एक फ्लैट में बिस्तर के नीचे से 42 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों विशेष रूप से राजस्थान में खर्च करने के लिए बेंगलुरु में सोने के आभूषण विक्रेताओं और अन्य स्त्रोतों से काफी मात्रा धन जुटाया गया था। मामले में आइटी अधिकारी महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ कर रहे है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर गुरुवार रात आरटी नगर के निकट आत्मानंद कालोनी स्थित एक फ्लैट में छापा मारा। फ्लैट से 42 करोड़ रुपये बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया,
मामले में पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ की जा रही है। पार्षद का पति ठेकेदार है और पिछली भाजपा सरकार पर परियोजनाओं में 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाने वाली कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन में शामिल है। ठेकेदार ने कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए थे।
राजनीति से प्रेरित हैं आयकर विभाग के छापे: शिवकुमार
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि देशभर में आयकर विभाग के छापे राजनीतिक मकसद से मारे जा रहे हैं। बेंगलुरु में छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य की नहीं अन्य राज्यों में भी राजनीतिक मकसद से छापेमारी की जा रही है। पार्षद पति से जब्त धनराशि ठेकेदारों से एकत्रित कमीशन की होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।