छत्तीसगढ़

“आई फ़्लू” के मरीजों में बढ़ोतरी, डॉ. सुभा गरेवाल बता रही, इसके लक्षण व उपाय….व कैसे रहे इससे सावधान

((शशि कोन्हेर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – देशभर में “आईफ्लू” के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। घरों में एक के बाद एक लगभग हर सदस्य को संक्रमण हो रहा है। बारिश से कारण यहां कई मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप बढ़ गया है. बीते कुछ दिनों से यहां “आई फ्लू” के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ हैं, बिलासपुर जिले में अब तक आई फ़्लू के 850 मरीजों की पुष्टि हुई हैं.

जिसकी जानकारी डॉ. सुभा गरेवाल (जिला नोडल अधिकारी, नेत्र) ने दी हैं। मरीज धीरे-धीरे ठीक भी हो जा रहे हैं, हमको बस सावधानी से सभी नियमों का पालन करना हैं जिससे हम इस बीमारी से संक्रमित ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, डॉ. गरेवाल ने इससे बचने के उपाय बताए हैं, आइये जानते है….

क्या हैं इसके लक्षण:-

“आई फ्लू” में आंखें लाल हो जाती हैं। आंखों से पानी आने लगता है।

तेज जलन होती है।

पलकों पर पीला और चिपचिपा तरल जमा होने लगता है।

आंखों में चुभन होती है और सूजन आ जाती है।

आंखों में खुजली भी होती है।

इंफेक्शन अधिक बढ़ जाने पर आंखों में हेमरेज, किमोसिज हो जाता है, पलकों में सूजन आ जाती है।

बचाव एवं सावधानियां :-

बरसात के मौसम में अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से साफ करते रहें।

आंखों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें, आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।

इस रोग के मरीज आंखों पर बार-बार हाथ न लगाएं।

गंदगी और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं और उनकी चीजें चश्मा, तौलिया, तकिया आदि न छुएं।

अपना तौलिया, रुमाल चश्मा आदि किसी के साथ शेयर न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button