खेल

IND VS SA FINAL : बारबाडोस में कैसा है इस वक्त का मौसम…..जानिए पूरा अपडेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज खेला जाना है। इस मैच में बारिश होने की पूरी संभावना है। जिसके कारण इस मुकाबले में देरी हो सकती है। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे भी रखा है। ऐसे में आइए इस मैच से पहले बारबाडोस के वेदर अपडेट पर एक नजर डालें।


बारबाडोस में वहां के मौसम विभाग ने तूफान आने की संभवना जताई है, हालांकि अभी वहां पर मौसम साफ है, ऐसे में यदि तूफान आता है तो मैच देरी के साथ शुरू हो सकता है। हालांकि बारबाडोस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी तेज है।


बारबाडोस में अब सुबह के 5 बज चुके हैं, जिसमें वहां पर बारिश की संभावना AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार बढ़कर 47 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा की है।


बारबाडोस में अभी बारिश की संभावना 43 फीसदी बढ़ी
बारबाडोस में अब वहां के स्थानीय समयानुसार बारिश की संभावना AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार 43 फीसदी तक बढ़ चुकी है। वहीं हवा की रफ्तार भी 32 किलोमीटर प्रति घंटा की है।


बारबाडोस में वहां के स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे बारिश की संभावना अब कम होकर 32 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं हवा की रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके अलावा बादलों का जमावड़ा 28 फीसदी के करीब है।


टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सनट ओवल, ब्रिजटाउन मैदान पर खेला जाएगा। वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह के 10:30 पर ये मुकाबला शुरू होना है वहीं इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने की भी उम्मीद जताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button