(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : नामांकन के दूसरे दिन फार्म जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया। मस्तूरी तखतपुर कोटा और बिलासपुर में इसका खाता खुल गया है।पंडितों के बताए मुहूर्त के कारण कई लोगों ने फार्म जमा कर दिए हैं हालांकि दोनों प्रमुख दल के प्रत्याशी बाद में रैली के साथ में आकर फिर से अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे।
सोमवार से जिला मुख्यालय में नेताओं की गहमागही बढ़ गई। विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं ने नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। हालांकि इस दिन जितने भी नामांकन फार्म जमा किए गए हैं।
वह फॉर्म नवरात्रि के शुभ अवसर पर और पंडितों के सलाह के आधार पर ही जमा किए गए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के प्रमुख प्रत्याशी बाद में फिर से रैली के रूप में आकर अपने-अपने नामांकन फार्म जमा करेंगे।
फार्म जमा करने की शुरुआत भाजपा नेता और मस्तूरी से दावेदारी कर रहे विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने की। उनके नामांकन जमा करने के बाद कोटा से अटल श्रीवास्तव ने आकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना फार्म जमा किया। बिलासपुर शहर से अमर रुपाणी ने अपना फार्म जमा कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए हैं।
चौथा नामांकन फॉर्म तखतपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर दावा कर रही विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है। इस तरह से प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने का सिलसिला चल पड़ा है। 30 नवंबर तक जिले की सभी 6 विधानसभा में नामांकन जमा करने और फॉर्म लेने का कार्य चलता रहेगा। निर्वाचन अमला और सुरक्षा में तैनात पुलिस बल काफी मुस्तैद नजर आया।