विशेष सत्र का बायकॉट नहीं करेगा INDIA गठबंधन, आधी रात खरगे के घर बनाई सरकार को संसद में घेरने की रणनीति
(शशि कोन्हेर).: एक तरफ जहां संसद के विशेष सत्र में सरकार द्वारा ताबड़तोड़ बिल लाने की चर्चा तेज है, वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता ने साफ किया है कि वह संसद के इस सत्र का बायकॉट नहीं करेंगे।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमने तय किया है कि हम संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार नहीं करेंगे। यह हमारे लिए जनता के मुद्दों को सामने रखने का मौका है और हर पार्टी अलग-अलग मुद्दों को संसद के पटल पर रखने की पूरी कोशिश करेगी।”
रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, “सोनिया गांधी जी ने PM मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि यह सत्र बिना किसी वार्ता के मनमाने ढंग से बुलाया गया है। विशेष सत्र से पहले पार्टियों से बात कर एक कार्य सूची तैयार की जाती है, लेकिन इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है।
बुलेटिन के विशेष सत्र में पांचों दिन सरकारी बिजनेस की बात लिखी गई है, जो नामुमकिन है। इसलिए, हमने ठाना है कि जो मुद्दे हम पिछली बार नहीं उठा पाए थे, इस बार उठाएंगे।”
जयराम रमेश ने बताया कि संसद के विशेष सत्र की तैयारियों पर ही कल शाम कांग्रेस स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी जी ने की।
इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निवास पर INDIA गठबंधन के सभी फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ है कि हम सदन का बहिष्कार नहीं करेंगे और जनता के जरूरी मुद्दे उठाएंगे।