भारत ने श्रीलंका में अपनी सेना भेजने की रिपोर्टों से किया इनकार….
(शशि कोन्हेर) : भारत ने इन रिपोर्टों से इनकार किया है कि वो श्रीलंका में अपनी सेना भेज रहा है. श्रीलंका स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर ये स्पष्टीकरण जारी किया है. ट्वीट में कहा गया है- भारतीय उच्चायोग मीडिया में और सोशल मीडिया पर चल रही उन रिपोर्टों को ख़ारिज करता है कि भारत श्रीलंका में अपनी सेना भेज रहा है. बयान में ये भी कहा गया है कि ये रिपोर्ट और ऐसे विचार भारत के रुख़ के अनुरूप नहीं हैं.
भारतीय उच्चायोग ने ये भी कहा है कि मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने साफ़ तौर पर स्पष्ट कर दिया था कि भारत श्रीलंका के लोकतंत्र, स्थिरता और आर्थिक सुधार की उसकी कोशिश का पूरा समर्थन करता है. श्रीलंका में इस समय आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है. महिंदा राजपक्षे प्रधानमंत्री पद छोड़ चुके हैं और प्रदर्शनकारी सड़कों पर हैं. पिछले दो दिनों में कई सरकारी इमारतों और सांसदों के निवास स्थान को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है.