भारत को लगा दूसरा झटका….श्रेयस अय्यर शतक जड़कर लौटे पवेलियन
(शशि कोन्हेर) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कई बदलाव देखने को मिले। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, मिशेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे से रेस्ट दिया है। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। मोहम्मद सिराज इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। भारतीय पारी के 10वें ओवर में बारिश तेज होने के कारण मैच को रोकना पड़ा था। 40 मिनट की देरी के बाद फिर से खेल शुरू हुआ।
भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लगा है। अय्यर को सीन एबॉट ने 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना शिकार किया। अय्यर ने सिक्स मारने के चक्कर में स्क्वेयर लेग की दिशा में मैथ्यू शॉर्ट को कैच थमाया। उन्होंने 90 गेंदों में 105 रन की पारी खेली। अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके औऱ 3 छक्के जड़े। एबॉट ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर को कॉट एंड बोल्ड किया लेकिन अंपायर्स ने चेक करने के बाद फैसला पलट दिया। अय्यर और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। गिल 95 रन बनाकर क्रीज पर हैं।