भारत ने जीते अब तक 11 पदक, सिंगापुर के खिलाफ हॉकी टीम 6-0 से आगे
(शशि कोन्हेर) : चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स में भारत ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। टूर्नामेंट के पहले दो दिन में कुल 11 पदक भारत ने अपने नाम किए हैं, जिनमें दो गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
आज यानी मंगलवार 26 सितंबर को इन खेलों का तीसरा दिन है और आज पदकों की संख्या में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि कई खिलाड़ी और टीमें मैदान में होंगी
भारत और सिंगापुर की मेंस हॉकी टीम के बीच ग्रुप फेज का मुकाबला जारी है। दूसरे क्वॉर्टर में भारत ने शानदार शुरुआत की और लगातार गोल पर गोल दागे।
भारत इस समय 6-0 से आगे है। दूसरे क्वॉर्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और भारत ने उसे गोल में तब्दील कर दिया।
भारत ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को बुरी तरह हराया था। 16-0 से बड़ी जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने सिंगापुर के खिलाफ भी खाता खोल लिया है। पहले क्वॉर्टर के आखिर में भारत ने पहला फील्ड गोल किया। भारत को पहले क्वॉर्टर में 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।