जैसा पुतिन यूक्रेन को वापस ले रहे हैं वैसे ही भारत को पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन वापस लेना चाहिए
(शशि कोन्हेर) : ऐसे समय में जब रूस द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन की तमाम व्यवस्थाएं और युद्ध क्षमता ध्वस्त होती जा रही है। अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस, नाटो और इसी तरह संयुक्त राष्ट्र संघ की चेतावनी यों के बावजूद रूस के राष्ट्रपति जिस तरह यूक्रेन पर कब्जा करने और उसे रौंदने को आतुर दिखाई दे रहे हैं उसकी पूरे विश्व में प्रतिक्रिया हो रही है। सोशल मीडिया ऐसी प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है। इसमें एक और जो लोग उसकी निंदा कर रहे हैं और यूक्रेन का नैतिक रूप से साथ दे रहे हैं। वही सोशल मीडिया में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके कदमों पर चलने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई टिप्पणियां की गई हैं जिनमें नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तरह पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन को वापस लेने की मांग की जा रही है। ऐसा करने वालों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई से समझ में आ गया है कि ना तो अमेरिका में दम है और ना ही नाटो तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में। सोशल मीडिया में लोग कह रहे हैं कि इसलिए अब नरेंद्र मोदी को ज्यादा देर न करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तर्ज पर ही पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन पर कब्जा कर लेना चाहिए। सोशल मीडिया के कुछ लोगों का कहना है कि रूस के हमले यह कदम अखंड रूस की तरफ एक ठोस कदम है। इसके साथ यह भारत को भी अखंड भारत की मांग पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन को वापस लेने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।