देश
ईरान के दुख में साथ खड़ा है भारत….पीएम मोदी ने इब्राहिम रईसी को किया याद
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है। रईसी के अलावा इस दुर्घटना में ईरान के विदेश मंत्री समेत कई अन्य अधिकारियों की भी मौत हुई है। सोमवार को ही हेलीकॉप्टर का मलबा मिला था। रविवार को रईसी का हेलीकॉप्टर ईरान-अजरबैजान सीमा के पास क्रैश हो गया था।
पीएम मोदी ने लिखा, ‘ईरान के इस्लामिक गणतंत्र के राष्ट्रपति डॉक्टर सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की खबर सुनकर सदमा लगा है। भारत और ईरान के संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान की जनता के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में भारत, ईरान के साथ खड़ा है।’