WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान….
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को मिली हार के साथ ही उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया से नंबर 1 का ताज अब छिन गया है। भारतीय टीम इस सीरीज में तीन मुकाबले हार गई है। जिसके कारण टीम इंडिया को अब फाइनल में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब पहले स्थान से गिरकर दूसरे स्थान पर आ गई है। मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया 62.82 के PCT अंकों के साथ पहले स्थान पर थी, लेकिन अब वे 58.33 PCT अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 62.30 PCT अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।
कीवी टीम को इस सीरीज के बाद काफी ज्यादा फायदा हुआ है। उनकी टीम सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले 5वें स्थान पर थी। जहां उनका PCT अंक 50 था, लेकिन इस मुकाबले में मिली जीत के कारण उनका अंक 54.55 हो गया और उनकी टीम अब चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं साउथ अफ्रीका को नुकसान हो गया है। वह अब 5वें स्थान पर हैं। इस एक मैच में पूरी अंक तालिका को ऊपर-नीचे कर दिया है।