Uncategorized

भारत ने बैलेस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर उत्तर कोरिया पर साधा निशाना.. बताया सुरक्षा के लिए खतरा

(शशि कोन्हेर) : भारत ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में उत्तर कोरिया द्वारा हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि हाल ही में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) यानी कि उत्तर कोरिया द्वारा लान्च की गई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा को प्रभावित करती है।

उत्तर कोरिया पर हाल ही में यूएन की दूसरी बैठक
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में प्योंगयांग द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के बाद उत्तर कोरिया को लेकर यह दूसरी बैठक थी।

मालूम हो कि अलग-थलग पड़े देश ने पिछले शुक्रवार को पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी थी। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि अमेरिका द्वारा दक्षिण कोरिया और जापान की विस्तारित निरोध सुरक्षा को मजबूत करने के कदम के विरोध में उत्तर कोरिया ने ऐसा किया है।

किम ने कहा- धमकियों के लांचिंग में लाएंगे तेजी
अपनी बेटी और पत्नी के साथ लांचिंग साइट पर उपस्थित किम ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा शत्रुतापूर्ण नीति का पालन करने की धमकियों ने उनके देश को पर्याप्त रूप से अपने भारी परमाणु प्रतिरोध को मजबूत करने में तेजी लाने के लिए प्रेरित किया।

इसलिए वह ऐसा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, किम जोंग उन ने घोषणा की कि अगर दुश्मनों ने धमकी देना जारी रखा, तो हमारी पार्टी और सरकार परमाणु हथियारों के साथ टकराव पर प्रतिक्रिया देगी।

भारत ने लांचिंग को बताया सुरक्षा और शांति के लिए खतरा
कंबोज ने कहा, ‘भारत, उत्तर कोरिया द्वारा हालिया आईसीबीएम लान्च की निंदा करता है। यह पिछले महीने में अन्य बैलिस्टिक मिसाइल लान्च की तरह ही है, जिसके बाद सुरक्षा परिषद की बैठक हुई थी।

ये लान्च उत्तर कोरिया से संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। वे क्षेत्र और उससे आगे की शांति और सुरक्षा को प्रभावित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर उत्तर कोरिया से संबंधित परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकियों के प्रसार को संबोधित करने के महत्व को दोहराना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button