देश
यासीन मलिक को मिली आजीवन कारावास की सजा से संतुष्ट नहीं है भारतीय वायु सेना अफसर की पत्नी
(शशि कोन्हेर) : आतंकवाद के दौरान जान गवाने वाले भारतीय वायुसेना के अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी निर्मल खन्ना यासीन मलिक को मिली आजीवन कारावास की सजा से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि यासीन मलिक को फांसी की सजा से कम कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा आखिर आतंक के अगुआ को न्यायालय के द्वारा सजा दे दी गई।
लेकिन उसे कम से कम फांसी पर लटकाया जा रहा था। श्रीमती निर्मल खन्ना को उम्मीद है कि उन्हें न्याय की लड़ाई में शत-प्रतिशत न्याय मिलेगा। यहां यह बता दें कि निर्मल खन्ना के पति वायु सेना अफसर रवि खन्ना उन चार वायु सेना अधिकारियों में शामिल रहे हैं ।
जिनकी 25 जनवरी 1990 को, यासीन मलिक की अगुवाई में काम कर रहे आतंकवादियों के एक गुट ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।