देश

इंडियन आर्मी के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग….बाल-बाल बचे 4 जवान

महाराष्ट्र के एरंडोली में भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। भारतीय सेना के एक हेलिकॉप्टर को सांगली जिल्हे के एरंडोली गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। हालांकि अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खामी की वजह से ऐसा करना पड़ा है।

जैसे ही सेना का हेलिकॉप्टर अचानक खेत में उतरा, उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। गनीमत ये रही कि इस हेलिकॉप्टर में सवार सभी 4 जवान सुरक्षित हैं। घटना सुबह 11:30 बजे की है।


बता दें कि सांगली के एरंडोली में खेत में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले यह सेना का हेलिकॉप्टर नासिक से बेलगावी के लिए रवाना हुआ था। इस हेलिकॉप्टर में पायलट और 4 जवान सवार थे। सेना के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की खबर मिलते ही खेत में भारी संख्या में गांव वाले उमड़ गए। गांव वालों को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button