भारतीय सहकारी महासम्मेलन का नई दिल्ली में हुआ आयोजन, छत्तीसगढ़ से पदाधिकारी भी हुए सम्मलित….
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 17वें भारतीय सहकारी महासम्मेलन को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा, आज हमारा देश विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है. आज अगर हम दुनिया में दूध के सबसे बड़े उत्पादक हैं, तो इसका श्रेय डेयरी सहकारी समितियों को दिया जा सकता है. यदि भारत, चीनी के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है तो इसका श्रेय सहकारी समितियों को भी दिया जा सकता है, सम्मेलन में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ आवास संघ व बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक, शेखर मुदलियार, मनोज भंडारी, नारायण अवती सम्मिलित हुए।
पीएम मोदी ने कहा – आज कोऑपरेटिव को वैसी ही सुविधाएं, वैसे ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जैसे कार्पोरेट सेक्टर को मिलते हैं. सहकारी समितियों की ताकत बढ़ाने के लिए उनके लिए टैक्स की दरों को भी कम किया गया है. सहकारिता क्षेत्र से जुड़े जो मुद्दे वर्षों से लंबित थे, उन्हें तेज गति से सुलझाया जा रहा है. हमारी सरकार ने सहकारी बैंकों को भी मजबूती दी है. लेकिन पिछले 9 वर्षों में ये स्थिति बिल्कुल बदल गई है.