भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का गोल्ड पर कब्जा, मेंस-वुमेंस शतरंज टीम ने जीता रजत
एशियन गेम्स 2023 का 14वां दिन भारत के लिए बेहद खास चल रहा है। पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारिश से प्रभावित मैच में गोल्ड मेडल जीत लिया है। इससे पहले बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा।
एशियाड में भारत का यह बैडमिंटन डबल्स में पहला गोल्ड है। सुबह-सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वुमेंस कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो वहीं ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया।
इसके बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किए। इसके बाद वुमेंस कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को हराते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 107 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।
भारत अभी तक 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज अपने नाम कर चुका है। कुश्ती में भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने फाइनल में कदम रख एक और मेडल कन्फर्म कर दिया है।