खेल
भारतीय टीम पहली पारी में 180 रनों पर सिमटी….
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 180 रनों पर सिमट गई. मिचेल स्टार्क की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. ना जायसवाल चले, ना कोहली, ना ही कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला.
यहां तक कि केएल राहुल और ऋषभ पंत भी टीम इंडिया को नहीं संभाल पाए. टीम इंडिया को किसी तरह नीतीश रेड्डी ने सहारा दिया जिन्होंने 54 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अश्विन ने 22 रन बनाकर टीम को थोड़ा सहारा दिया.
भारतीय टीम को सबसे ज्यादा चोट मिचेल स्टार्क ने पहुंचाई, जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए. कमिंस और बोलैंड को 2-2 विकेट मिले.