देश

दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं भारतीय, पासपोर्ट की बढ़ी ताकत..

(शशि कोंन्हेर) : भारत के पासपोर्ट की ताकत दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। आज ही जारी हुई नई रैंकिंग के मुताबिक भारत का पासपोर्ट दुनिया में 80वें स्थान पर आता है। यही नहीं भारत के पासपोर्ट की अब यह ताकत है कि देश के नागरिक दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा के ही जा सकते हैं।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक पाकिस्तान के पासपोर्ट की हालत पतली है और वह दुनिया में नीचे से चौथे स्थान पर आता है। वहीं भारतीय नामी देशों में बिना वीजा के ही जा सकते हैं। वहीं दुनिया के टॉप 6 देश ऐसे हैं, जिनके पासपोर्ट धारी 194 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं।

वहीं सबसे नीचे अफगानिस्तान आता है, जहां के नागरिक सिर्फ 28 देशों में ही बिना वीजा के जा सकते हैं। इसके अलावा सीरिया के लोग 29 और इराक के लोग 31 देशों में जा सकते हैं।

वहीं नीचे से चौथे नंबर पर आने वाले पाकिस्तान के लोग महज 34 देशों में ही बिना वीजा के एंट्री पा सकते हैं। दुनिया के 10 सबसे खराब रैंकिंग वाले पासपोर्ट वाले देशों में नेपाल, फिलिस्तीन, सोमालिया, यमन, इराक, सीरिया, अफगानिस्तान, इराक, पाकिस्तान और लीबिया शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button