देश

सर्वर डाउन होने के बाद Indigo ने हाथ से लिखे बोर्डिंग पास….!

नई दिल्ली – दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के बाद विमान सेवाएं बाधित हो गई हैं। दुनिया भर के कई देशों में इसका असर देखने को मिला है। वहीं भारत में भी कई विमान सेवाएं बाधित हुई हैं। इसी बीच इंडिगो ने हाथ से लिखे हुए बोर्डिंग पास जारी किए हैं। इस बोर्डिंग पास की तस्वीर भी सामने आई है। बता दें कि सर्वर डाउन होने की वजह से चेक-इन में समस्याएं देखी जा रही हैं, जिसके बाद हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं। दरअसल, बैंकों और एयरलाइंस सहित दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट उपयोगकर्ताओं ने शुक्रवार को व्यापक व्यवधान की सूचना दी। प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप और सेवाओं तक पहुंच को प्रभावित करने वाली समस्या को ठीक कर रही है। व्यवधान का कारण, प्रकृति और पैमाना स्पष्ट नहीं है।

माइक्रोसॉफ्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “स्थिति में सुधार हो रहा है।” हालांकि घंटों बाद भी दुनिया भर में व्यवधान बढ़ने की खबरें आ रही हैं। उपयोगकर्ताओं द्वारा सूचित की गई इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन, तथा अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइनों में सेवाओं में व्यवधान बढ़ा है।

ऑस्ट्रेलिया में समाचार प्रतिष्ठानों ने बताया कि एयरलाइंस, दूरसंचार प्रदाता और बैंक तथा मीडिया प्रसारक अपने कंप्यूटर सिस्टम पर पहुंच स्थापित नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी सेवाएं बाधित हो गईं। न्यूजीलैंड के कुछ बैंकों ने कहा कि वे भी ‘ऑफलाइन’ हैं। माइक्रोसॉफ्ट 365 ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी ‘प्रभावित ट्रैफिक को वैकल्पिक प्रणालियों पर पुनर्निर्देशित करने पर काम कर रही है ताकि अधिक शीघ्रता से प्रतिकूल प्रभाव को कम किया जा सके’ और वे ‘सेवा उपलब्धता में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं।’ इस संबंध में सवाल करने पर कंपनी ने फिलहाल जवाब नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button