देश
इंदौर हादसा-मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
(शशि कोन्हेर) : रामनवमी के दिन इंदौर के मंदिर में हुए हादसे को लेकर मंडी समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होने की जानकारी मिल रही है। इस हादसे में अभी तक 35 लोगों के मरने की जानकारी मिली है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एक दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव दल के सदस्य उनकी तलाश कर रहे हैं।
दरअसल मंदिर में मौजूद एक बड़ी बावड़ी के ऊपर स्लैब डाल दिया गया था जिस पर बैठकर लोग रामनवमी का कार्यक्रम देख रहे थे। एकाएक या स्लेब टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग 60 फीट नीचे गहरे पानी में जा गिरे। बाहर हाल पुलिस प्रशासन ने मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।