बिलासपुर

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने किया’ सिंधियत जिंदाबाद’ पुस्तक का विमोचन…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर. नगर की सामाजिक संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम यूं तो समय-समय पर अनेक सामाजिक एवं रचनात्मक कार्य करती आ रही है ,विगत 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर सिंधी “हास्य कवि सम्मेलन” के सफल आयोजन के बाद संस्था द्वारा मुंबई निवासी समाज के वयोवृद्ध लेखक श्री भोजराज एन. खेमानी द्वारा सिंधी भाषा में लिखित पुस्तक “सिंधियत जिंदाबाद”का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वकल्याण एवं समाज में सुख शांति के लिए अरदास की गई. संस्था के अध्यक्ष डॉ.हेमंत कलवानी ने बताया कि भक्त कंवरराम नगर सिंधी कालोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार में किए गए पुस्तक का विमोचन के अलावा पूरे भारतवर्ष में 45 शहरों में भी किया गया जो कि प्रदेश में बिलासपुर, रायपुर एवं कोरबा में भी विमोचन किया गया.संस्था के प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी के अनुसार 89 वर्षीय लेखक ने समाज की बोली और भाषा को अग्रणी बनाये रखने के लिए उक्त पुस्तक में 12 मुख्य बिंदु का वर्णन किया है जो कि अध्ययन योग्य है एवं सन 1988 से इनके द्वारा समाज की बोली, भाषा का प्रचार प्रसार निरंतर किया जा रहा है .इस अवसर पर धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब मूलचंद जी नरवानी, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के पूर्व अध्यक्ष डी.डी.आहूजा, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष धनराज आहूजा, डॉ.रमेश कलवानी, हरीश बागवानी सुरेश वाधवानी नानक पंजवानी, राजकुमार ठारवानी, लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिन्दूजा, प्रकाश जज्ञासी, नरेंद्र नागदेव , श्रीचंद दयालानी, सतीश लाल, खुशाल वाधवानी, बृजलाल भोजवानी, देवराज धामेजा, राजू धामेजा, विजय दुसेजा, रमेश मेहरचंदानी के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button