रामनगरी में आज से लगना शुरू होगा भक्तों का तांता, आएंगे 100 से अधिक विमान
(शशि कोंन्हेर) : एयरपोर्ट निदेशक विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि इस समय एयरपोर्ट प्रबंधन का सारा ध्यान सोमवार को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की ओर लगा है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों को लेकर पूर्व संध्या में ही सौ से अधिक विमान आने वाले हैं और इनमें से अनेक निजी विमान होंगे। इतनी बड़ी संख्या में विमानों का यहां खड़ा रखना संभव नहीं होगा और अतिथियों को उतारने के बाद ये विमान पास के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी एवं कानपुर एयरपोर्ट पर खड़े किए जाएंगे।
लगेगा जर्मन हैंगर पंडाल
इस अवसर पर अतिथियों की सुविधा को ध्यान में रख कर जर्मन हैंगर पंडाल भी लगवाया जा रहा है, जिसमें यात्री कुछ पल विश्राम के बाद स्वयं को तरोताजा रख सकेंगे। इसके लिए विमानन सेवा की शुरुआत के साथ रामनगरी में नियुक्ति के अवसर को अविस्मरणीय और विशेष आध्यात्मिक अनुभव का मानने वाले गर्ग उत्साह से भरे होने के साथ अपनी भूमिका के प्रति समर्पित भी प्रतीत होते हैं।
एयरपोर्ट पर जारी है संचालन
उन्होंने बताया कि वायुयान सेवा स्वर्णिम संभावना प्रशस्त करने वाला है। इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हुए तीन सप्ताह ही पूरे हुए हैं, किंतु यह यातायात के अत्याधुनिक साधन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ अपनी प्रभावी उपस्थिति से अनुभूत कराने लगा है। निदेशक के अनुसार मुंबई और दिल्ली के लिए नित्य छह विमानों का आवागमन हो रहा है और हम इस माध्यम से अयोध्या आने और जाने वाले नौ सौ लोगों को प्रतिदिन विमानन सेवा उपलब्ध कराने में सफल हो रहे हैं।
बेंगलुरु के लिए शुरू होगी विमान सेवा
अगले माह ही यहां बेंगलुरु के भी लिए विमानन सेवा शुरू हो जाएगी। बेंगलुरु तक की विमानन सेवा पुणे होते हुए दी जाएगी। उम्मीद जताई कि इसी साल के अंत तक एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी हो जाएगा, तब एयरपोर्ट का रनवे तीन हजार 750 मीटर लंबा हो जाएगा। अभी इसकी लंबाई दो हजार दो सौ मीटर एवं चौड़ाई 45 मीटर है। कहा, रनवे विस्तार के बाद वायुसेवा और भी प्रभावी भूमिका में होगी।