बिलासपुर

बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का निरीक्षण, जीएम ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। बुधवार को बिलासपुर जोन की महाप्रबंधक, नीनू इटियेरा ने स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

बुधवार को बिलासपुर जोन की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के तहत बनाए गए मॉडल का गहन निरीक्षण किया। जीएम नीनू इटियेरा ने सीएसएम ऑफिस में रखे गए मॉडल का जायजा लिया। यह मॉडल स्टेशन के विकास की फाइनल ड्राइंग के आधार पर तैयार किया गया है। निरीक्षण के बाद उन्होंने मॉडल के डिज़ाइन पर संतोष व्यक्त किया। जीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गेट नंबर 1 के पास भी एक ऐसा ही मॉडल तैयार किया जाए। इसका मकसद आम जनता को स्टेशन के विकास की योजना से अवगत कराना है। इस मॉडल के जरिए लोग देख सकेंगे कि उनका स्टेशन भविष्य में कैसा दिखेगा। यह मॉडल आम जनता के लिए अगले एक महीने में तैयार हो जाएगा। फिलहाल सीएसएम ऑफिस में रखा मॉडल रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन का यह मॉडल न सिर्फ विकास कार्यों का स्पष्ट चित्रण करेगा, बल्कि लोगों को रेलवे की योजनाओं की जानकारी भी देगा।

निरीक्षण के दौरान, जीएम ने स्टेशन की अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्टेशन पर स्वच्छता और यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह मॉडल क्षेत्रीय जनता के लिए पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और उन्हें यह भरोसा देगा कि विकास कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button