देश

दक्षिण भारतीय संस्कृति का किया अपमान’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सलमान खान के नए गाने पर निकाली भड़ास

(शशि कोन्हेर)   बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के गाने रिलीज हो गए हैं और सलमान के फैंस को खूब पंसद भी आ रहे हैं. इसी फिल्म का एक गाना है

‘येंतम्मा’, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को इस गाने में सलमान खान का पहनावा पंसद नहीं आया है और उन्होंने सलमान पर जमकर निशाना साधा है.

येंतम्मा’ गाने में सलमान के साथ साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश और रामचरण नजर आ रहे हैं. सॉन्ग के अंत में वेंकटेश और रामचरण इस गाने पर डांस भी करते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो में सलमान ने धोती (मुंडू), पीले रंग की शर्ट पहनी हुई है. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मुकाबले खेल चुके शिवरामकृष्णन ने इसे हास्यास्पद और दक्षिण भारतीय संस्कृति को अपमानित करने वाला बताया है.

शिवरामकृष्णन ने ट्वीट करते हुए लिखा,” यह बेहद हास्यास्पद है और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाला है. यह लुंगी नहीं, यह धोती है. एक पारंपरिक पोशाक को घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है.”

येंतम्मा’ को विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है और गाने में रैप का एक अतिरिक्त हिस्सा रफ़्तार द्वारा लिखा और गाया गया है. इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है और पायल देव ने इसका म्यूजिक दिया है. बता दें, सलमान एक बार फिर ईद के दिन अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म राधे बुरी तरफ फ्लॉप रही थी. सलमान की यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button