सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा द्वारा इंटर स्कूल T10 टूर्नामेंट, राजा रघुराज स्टेडियम में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित…..
बिलासपुर – सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा द्वारा इंटर स्कूल T10 टूर्नामेंट राजा रघुराज स्टेडियम में 6 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया गया । 6 तारीख को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सेंट जेवियर्स व्यापार विहार विरुद्ध कृष्णा पब्लिक स्कूल खेला गया सेंट जेवियर व्यापार विहार ने यह मैच 9 रन से जीत हासिल की और इस मैच के मैन ऑफ द मैच सूर्यांश पटनायक थे।
इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल विरुद्ध कैरियर पॉइंट के मध्य खेला गया दिल्ली पब्लिक स्कूल के कप्तान अयान वीर भाटिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैरियर पॉइंट ने यह मैच 48 रनों से जीत हासिल की और इस मैच के मैन ऑफ द मैच वंश यादव थे।
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल डीएवी पब्लिक स्कूल विरुद्ध करियर प्वाइंट के मध्य खेला गया । डीएवी स्कूल ने यह मैच 48 रन से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच गतिक राव थे इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल द न्यू इंडिया विरुद्ध सेंट विल्सन पलोटी के मध्य खेला गया । जिसमेंं द न्यू इंडिया स्कूल ने 49 रन से जीत हासिल की और इस मैच में मैन ऑफ द मैच रणवीर चड्ढा थे।
और इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच द न्यू इंडिया विरुद्ध डीएवी के मध्य खेला गया जिसमें द न्यू इंडिया के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए और इस मैच को 9 रन से जीत हासिल कर इस। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक यादव रहे ।इस टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विवेक यादव रहे।
सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा का सर्वप्रथम उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास रहा ।इस टूर्नामेंट के जरिए के स्कूल ने समाज में युवाओं के हृदय में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से एक पहल की है। जो सराहनीय है । शाला के प्रधानाचार्य श्री हुजैफा दाहोदवाला ने सभी का आभार व्यक्त किया।