अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 18.860 किलो गांजा जब्त….
भाटापारा: थाना भाटापारा शहर पुलिस और साइबर सेल ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सर्किट हाउस भाटापारा के पास ग्राहकों की तलाश में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 जनवरी 2025 को विशेष अभियान चलाकर आरोपी जगदीश वर्मा (उम्र 38, निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश) को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 18.860 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत ₹1,88,060 आंकी गई है।
इसके अतिरिक्त आरोपी से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 40/2025 के तहत NDPS एक्ट की धारा 20B के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
जप्ती विवरण:
- अवैध मादक पदार्थ गांजा – 18.860 किलोग्राम (कीमत ₹1,88,060)
- एक मोबाइल फोन
पुलिस की इस सफलता ने असामाजिक तत्वों और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ “ऑपरेशन विश्वास” की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।