खेल

IPL 2024 : रसेल की तूफानी बल्लेबाजी, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 209 का लक्ष्य..

आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए है. आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेलते हुए 25 गेंद में ताबड़तोड़ 64 रन बनाए.

इस मैच को जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को 209 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन ने 12 गेंदों पर 23 रन जोड़े.

वेंकटेश ने 7 रन बनाए . कप्तान श्रेयस अय्यर सिल्वर डक का शिकार हुए, नीतिश राणा ने 9 रन की पारी खेली, इसके बाद रमनदीप ने 40 गेंदों पर 54 रन बनाए. रिंकू ने इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. इस दौरान रिंकू ने तीन चौके जड़े और रसल के साथ शानदार साझेदारी की।टीम को 200 के आंकड़े के पार पहुंचा दिया.

हैदराबाद की ओर से टी नटराजन को 3 और मयंक मारकंडे को 2 सफलताएं मिलीं. कप्तान पैट कमिंस को 1 सफलता मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button