विदेश

इजरायली जहाज पर ईरान ने बीच समुद्र में कर लिया कब्जा, 17 भारतीय भी सवार

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को इजरायल से संबंध रखने वाले एक कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार थे। ईरान की इस हरकत से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। ईरान द्वारा जहाज को जब्त करने की घोषणा के बाद इजरायल की सेना ने शनिवार को चेतावनी दी है कि इसके “परिणाम” ईरान को भुगतने होंगे। इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा, “ईरान स्थिति को और अधिक बढ़ा रहा है। उसे इसके लिए परिणाम भुगतने होंगे।” ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट एक मालवाहक जहाज पर धावा बोला और उसे शनिवार को जब्त कर लिया।

पुर्तगाल के झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज पर सवार 25 चालक दल में से 17 भारतीय हैं। चालक दल के अन्य सदस्यों में चार फिलीपींस, 2 पाकिस्तानी, एक रूसी और एक एस्टोनियाई नागरिक शामिल हैं। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत पहले से ही ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। एक सूत्र ने कहा, “हमें पता है कि एक मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक हैं। हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कल्याण और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।”

ईरान की सरकार संचालित समाचार एजेंसी ने जहाज जब्त किए जाने की पुष्टि की है। इससे पहले, एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को मिले एक वीडियो में देखा गया कि शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के नजदीक हेलीकॉप्टर की मदद से कमांडो एक जहाज पर छापेमारी कर रहे हैं। पश्चिम एशिया के एक रक्षा अधिकारी ने ईरान और पश्चिमी देशों में तनाव के बीच सामने आई इस घटना के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी पहले ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने दी थी। जहाज पर मौजूद चालक दल के एक सदस्य को कहते सुना जा सकता है, ‘‘बाहर मत आना।’’ जहाज को जब्त करने में इसमें शामिल हेलीकॉप्टर ईरान के अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड का था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button