(दिलीप जगवानी) : किसानो को उनकी मांग पर पानी नहीं मिला है जिससे उनमे सिंचाई विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरा रोष है.
सिंचाई विभाग ने खुंटाघाट से पानी तो छोड़ दिया है लेकिन पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। इसकी वजह है कई स्थानों पर छोटी नहर टूट गई है, इसके कारण, जरूरत नहीं है वहां पानी जा रहा है। सिंचाई विभाग का मैदानी अमला आफिस में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहा है।
सीपत ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल ने कलेक्टर से शिकायत मे कहा है कि धनिया, परसाही, बनियाडीह, भौंराडीह, उसलापुर और हरदाडीह जैसे कई गांव के किसान पानी नहीं मिलने से परेशान है। अल्प वर्षा के कारण खेत सुख गए है और धान फ़सल की खेती मे वो पिछड़ गए है।
सिंचाई विभाग ने खुंटाघाट से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा है लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में वह पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है। इसके कारण पानी को लेकर किसानो के बीच तनाव उत्पन्न हो रहा है। पानी के कारण कभी भी कुछ अनहोनी हो सकती है।
कई जगह से नहर फूट जाने के कारण पानी बर्बाद हो रहा है। सिंचाई विभाग का एसडीओ क्षेत्र मे झांकने तक नहीं आ रहा है। प्रमोद जायसवाल ने कलेक्टर से किसानों की समस्या दूर करने आग्रह किया है।