देश

कहीं तिरंगा यात्रा के नाम पर देश का माहौल खराब करने की कोशिश तो नहीं कर रहे तौकीर रजा..?

(शशि कोनहेर) : क्या देश में एक बार फिर तिरंगा यात्रा के नाम पर मुसलमानों को भड़काकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। क्या तिरंगा यात्रा के नाम पर यूपी से दिल्ली तक आग लगाने की कोशिश हो रही है। क्या सरकार के विरोध के नाम पर अब मुसलमान सड़कों पर नमाज पढ़ेंगे। ये सवाल आज इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने ऐसी ही भड़काऊ बयानबाजी की है।

इत्तेहाद ए मिल्लत परिषद के प्रमुख तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि 15 मार्च से तमाम मुस्लिम तिरंगा यात्रा  निकालकर दिल्ली के लिए कूच करेंगे और 21 मार्च को यात्रा का दिल्ली में समापन होगा।


तौकीर रजा यही नहीं रुके, मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान करते हुए तौकीर रजा ने ये भी कह दिया कि उनके सड़क पर निकलने से माहौल खराब होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। सवाल है क्या तौकीर रजा पहले ही मन बना चुके हैं कि देश का माहौल खराब करना है। इतना ही नहीं तौकीर रजा ने तो राष्ट्रगान पर भी सवाल उठाए हैं।


मौलाना तौकीर रजा ने पिछले साल एक बयान दिया था कि जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा फिर वो किसी के हाथ नहीं आएगा। क्या अब तौकीर रजा मुसलमानों को सड़कों पर उतार रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की पूरी साजिश है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button