विदेश

क्या 9 फीट 6 इंच का है ये आदमी….? कहा – अब भी बढ़ रही मेरी लंबाई

(शशि कोन्हेर) : अफ्रीकी देश घाना से खबर आई है कि यहां रहने वाला एक शख्स दुनिया का सबसे लंबा आदमी हो सकता है. इनकी पहचान 29 साल के सुलेमान अब्दुल सालेद के तौर पर हुई है. सुलेमान का कहना है कि उन्हें उत्तरी घाना के स्थानीय अस्पताल ने बताया है कि उनका कद 9 फीट 6 इंच तक पहुंच गया है. हालांकि, एक रिपोर्टर ने जब लंबाई मापी तो सुलेमान की लंबाई 7 फीट 4 इंच निकली.

बता दें कि दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति की लंबाई 8 फीट 2.8 इंच है. तुर्की में रहने वाले 40 साल के सुल्तान कोसेन के नाम वर्तमान में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं, सुलेमान का कहना है, “मैं अब भी बढ़ रहा हूं, हर तीन से चार महीने में मेरी लंबाई बढ़ती है… अगर आप मुझे तीन से चार महीने बाद देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरी लंबाई बढ़ गई है.”

रिपोर्ट के मुताबिक, सुलेमान कुछ साल पहले ही गिगैनटिज्म नामक बीमारी से पीड़ित हुए थे. इसकी वजह से उनकी लंबाई जरूरत से ज्यादा बढ़ती जा रही है. इसके चलते उन्हें तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वह हर महीने डॉक्टर के पास जाते हैं. जब अस्पताल की नर्स ने उनकी लंबाई मापी तो वह हैरान रह गईं, उन्होंने कहा कि तुम स्केल से भी ज्यादा लंबे हो गए हो. सुलेमान का कहना है कि उनकी लंबाई अब भी रुक नहीं रही है, वो बढ़ती ही जा रही है. इससे डॉक्टर भी हैरान हैं क्योंकि उन्हें पहले कभी ऐसा मामला देखने को नहीं मिला है.

जब नर्स सुलेमान की लंबाई माप रही थीं, तो उन्हें दिक्कत आई, जिसके बाद उन्होंने अपने सहकर्मी को बुलाया. जब सहकर्मी भी ठीक से लंबाई नहीं माप सका तो और डॉक्टर, नर्स बुलाए गए.

सुलेमान का कहना है कि उनकी लंबाई अब उनके पड़ोस में मौजूद कई घरों की लंबाई से भी अधिक हो गई है. जब दीवार से लंबाई मापने की बात कही गई, तो इन्हें काफी मुश्किल से एक ऊंची इमारत मिल पाई. इसके बाद इंच टेप की मदद लेकर उनका कद मापा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button