इजरायल-हमास युद्ध का भारत पर भी पड़ने लगा असर, भारी नुकसान….नौकरियां जाने का भी डर
इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से गुरुग्राम के उद्योगों पर असर पड़ रहा है। यहां से गारमेंट, फूड और हस्तशिल्प उद्योगों से माल की सप्लाई होती है। उड़ानें रद्द होने से उद्यमियों को करोड़ों का माल भेजने की चिंता बढ़ गई है। इजरायल में युद्ध अगर ऐसे ही चलता रहा तो जिले के उद्योगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इससे कई नए ऑर्डर भी रुक जाएंगे। युद्ध लंबा चला तो इन सेक्टर में काम करने वाले हजारों लोगों के रोजगार पर भी संकट आएगा।
गुरुग्राम जिले में 12 हजार उद्योग हैं। इसमें ऑटोमोबाइल के बाद ढाई हजार गारमेंट उद्योग है। इसके अलावा दो सौ फूड और हस्तशिप उद्योग है। इन तीनों उद्योगों से इजरायल को माल की सप्लाई होती है। ऑर्डर पर यहां से माल तैयार करके भेजे जाते है, लेकिन कई दिनों से इजरायल में चल रहे युद्ध से उद्यमियों की परेशानी बढ़ा दी है।
दिल्ली से इजरायल की उड़ाने रद्द की दी गई। इससे तैयार माल को उद्यमी नहीं भेज पाएंगे। यहां से हर साल ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक कारोबार होता है। उद्योग विहार के गारमेंट उद्यमी संजय संन्याल ने कहा कि इजरायल में युद्ध जारी रहने से अब वहां से नए ऑर्डर मिलने बंद हो जाएंगे। साथ ही जो तैयार माल है उसे भी नहीं भेज पाएंगे।