Uncategorized

क्रिसमस पर “गाजा” में इसराइली हमला…70 मारे गए….

.

(शशि कोंन्हेर) : इजरायल और हमास के बीच 80 दिनों से भी ज्यादा से युद्ध जारी है। क्रिसमस पर इजरायल ने गाजा में जमकर तबाही मचाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के हमले में 70 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह बेहद घातक हवाई हमला था। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने रविवार रात से ही अटैक शुरू कर दिया था। सुबह तक लगातार हमले होते रहे।

हमले के बाद स्थिति यह थी कि लोग अपने परिजनों के शव लेकर भाग रहे थे। इस हमले के चलते ही यीशु मसीह के जन्मस्थान वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर बेथलहम में क्रिसमस का समारोह भी रद्द कर दिया गया। इजरायल के हमले की वजह से गाजा में क्रिसमस के मौके पर सन्नाटा पसरा रहा। जानकारी के मुताबिक गाजा के जबालिया में एक ही परिवार के 10 लोगों की जान चली गई।

यीशु के जन्मस्थान वाला शहर सुनसान ही रहा। लोगों ने क्रिसमस ट्री तक नहीं बनाया। यहां स्थित चर्चों ने भी गाजा के साथ एकजुटता दिखाई है। इसीलिए उन्होंने क्रिसमस के मौके पर उत्सव ना मनाने का फैसला कर लिया। वहीं इजरायल ने गाजा में बमबारी बढ़ा दी है। इजरायल ने शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया। इसके बाद कई घर भी तबाह हो गए। बता दें कि गाजा में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है।

इजरायल का कहना है कि हमास के आतंकी गाजा में घनी आबादी वाले इलाकों में छिपे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास का पूरी तरह से खात्मा करने की कसम खाई थी। इजरायल से कई देशों ने अपील की है कि मासूमों का कत्ल ना किया जाए। हालांकि इजरायल गाजा में लगातार बमबारी कर रहा है। इजरायल आसमानी के साथ ही जमीनी हमले भी कर रहा है। इसके अलावा मुख्य सड़कों को और अस्पतालों को भी तबाह कर दिया गया है।

क्रिसमस के मौके पर बेथलहम में भी समारोह रद्द कर दिया गया। बता दें कि हर साल यहां बड़ा उत्सव मनाया जाता है। दो हजार साल पहले यहीं पर यीशू मसीह का जन्म हुआ था। बताते चलें कि अब भधी हमास के कब्जे में इजरायल के 100 से अधिक बंधक हैं। सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा में पलटवार शुरू कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button