चोरी के वाहनों पर ITMS की पैनी नजर, पुलिस अब तीसरी आंख से करेगी निगरानी….
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – वाहन चोरी की बढती वारदात को देखते हुए, ITMS का सहारा लिया जा रहा है.इंटेलिजेंट ट्रैफ़िक मैंनेजमेंट सिस्टम से ऐसे वाहनों और उसे चलाने वालों पर नजर रखी जा रही है.वाहन चोरी के दर्ज मामलों की जानकारी ITMS मे भेजा जा रहा है.
शहर की सड़को पर दौड़ती चोरी के वाहनों पर अब ITMS से नजर रखी जा रही है.पुलिस तीसरी निगाह से ऐसे वाहनों की पहचान कर रही है.मुख्य चौक चौराहो पर लगे सीसीटीवी कैमरे यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के साथ साथ संदिग्ध वाहनों की भी तस्वीर ले रहा है.
देखा गया है की वाहन चोरी के बाद,चोर वाहन का स्वरुप और नंबर बदलकर उसका उपयोग करता है. इसके साथ ही वाहन को बेच भी देता है. ऐसे वाहन सड़को पर दौड़ते तो है. लेकिन पुलिस कई बार उन्हें नहीं पकड़ पाती.लेकिन अब ऐसे चोरी के वाहनों पर इंटेलिजेंट ट्रैफ़िक मैंनेजमेंट सिस्टम से नजर रखी जा रही है.
यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया की रोजाना कई ऐसे वाहन ट्रैक होते है,जो संदिग्ध नजर आते है.जिसकी जाँच की जाती है.
वाहन चोरी की बढती घटनाओ ने पुलिस को भी चिंता मे डाल दिया है.बहरहाल अब पुलिस ऑनलाइन कैमरे के नजर से ऐसे वाहनों पर नजर रख रही है.जो की चोरी हुए है.