छत्तीसगढ़

फिर लगा जाम- एम्बुलेंस भी फंसा रहा पुलिस प्रयास से हटा जाम

(मुन्ना पाण्डेय ) : लखनपुर : (सरगुजा) : राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रहे डायवर्सन कार्य एकांगी रास्ता के वजह से आज गुरूवार को फिर चन्दई नदी पुल के पास अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में तकरीबन 5 बजे जाम लग जाने से आवागमन बाधित हुई यात्री वाहन के अलावा इमरजेंसी एम्बुलेंस वाहन भी फंसे रहे। 

पुलिस के अथक प्रयास से जाम को खुलवाया गया। बाद इसके वाहनों का आना जाना आरंभ हो सका करीब आधे घंटे तक लगे इस जाम में पैदल पथिक  ही नहीं अपितु छोटे दो पहिया सवारी भी परेशान रहे।  पुलिस प्रयास से आवागमन व्यवस्थित हो सकी।


एन एच  सड़क में एक तरफ़ ढलाई कार्य हो चुका है तथा दूसरे तरफ सी सी ढलाई कार्य जारी है जिससे इस तरह के हालात निर्मित हो रहे हैं। बहरहाल क्षेत्र वासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेका कम्पनी को कार्य जल्द से जल्द पूरा करने सचेत किया है।

ठीक पुल के पास रास्ते में हो रहे सड़क डायवर्सन कार्य के कारण बीच बीच में जाम की स्थिति बन रही है। एकं दो रोज पहले भी जाम लग जाने से वाहनों की लम्बी कतार बन गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button