राम मंदिर से प्रसाद लेकर लौटै जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल..
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे जमीयत हिमायतुल इस्लाम के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने कहा कि वहां हमें पूरा सम्मान मिला। वह हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल था।
अयोध्या जाने से पहले कुछ लोगों द्वारा भ्रमित किया गया कि वहां मत जाइए, लेकिन हम दृढ निश्चय कर चुके थे और वहां जो वातावरण हमें मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
शहर के चकरोता रोड पर पुरानी चुंगी निवासी कारी अबरार जमाल ने कहा कि हम शुक्रिया अदा करते हैं, ट्रस्ट के तमाम लोगों का जिन्होंने उन्होंने हमें निमंत्रण भेजा और वहां जाकर हमें बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम दूसरी जगह आ गए हैं या दूसरे समाज में आ गए हैं।
यह एक बेहतरीन मिसाल है कि जहां एक धार्मिक कार्यक्रम में एक तरफ तमाम साधु-संत आए हैं। वहीं दूसरी तरफ कारी अबरार जमाल को भी बुलाया गया है, यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल था।
अवरार जमाल ने कहा कि दूसरी बात, जो लोग इस बात को कहते हैं कि जहां कुछ हिंदू इकट्ठे हो जाएं, वहां एक मुस्लिम से जय श्रीराम का नारा बुलवाया जाता है, यह उन लोगों के ऊपर एक बेहतरीन तमाचा है। इससे बेहतरीन मौका क्या हो सकता था हिंदुओं के लिए, तमाम साधु-संतों के बीच हमसे जय श्रीराम का नारा बुलवाया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहां उन लोगों ने हमारा सम्मान किया और हम अंदर दाखिल हुए। कार्यक्रम में कुर्सी पर बिठाया गया और एक इज्जत बख्शी गई