राज्य युवा महोत्सव में जंमगला के सांस्कृतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) प्रदेश के राजधानी रायपुर में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सरगुजा जिले के ब्लाक लखनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत जंमगला के लोक कलाकारो ने लोकगीत नृत्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
लोक नृत्य गीत प्रस्तुत करने में राम नारायण सरगुजिहा , तिवारी सिंह पैकरा,पनेंद्र सिंह पैकरा ,कृष्णराम सारथी ,लालजी कुशवाहा ,शिवनारायण पैकरा, हीरा लाल सारथी ,नारद राम,भुनेश्वर सोनवानी, शामिल रहे। सरगुजा के इन सभी कलाकारों ने बेहतर तरीके से प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया। यकीनन लोक कला में निपुण ग्रामीण क्षेत्र के कलाकार हमेशा से ही आगे रहते हैं ।
इस तरह के आयोजन में लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं । दरअसल छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ख़ास तौर पर एहमियत दिया जा रहा हैं जिससे क्षेत्र विशेष के लोक कलाकारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा हैं।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि उमेश पटेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एव पारसनाथ रजवाड़े संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन रहे। जिन्होंने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में जमगला टीम के जीत से क्षेत्रीय लोगो के दिलों में हर्ष व्याप्त है ।