देश

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की आग फैलाने वाले यासीन मलिक के गुनाहों का आज होगा फैसला….

(शशि कोन्हेर) : आज वो दिन आ ही गया जब जम्मू-कश्मीर की आबोहवा में जहर घोलने वाले यासीन मलिक की गुनाहों का फैसला होगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज यासीन मलिक की सजा पर सुनवाई करेगा। इसके साथ ही उसके गुनाहों की सज़ा मुकर्रर होगी। कोर्ट यासिन मलिक को उम्रकैद तक की सज़ा सुना सकती है। कश्मीर को नर्क की आग में झोंकने वाले यासीन मलिक ने एक हफ्ते पहले ही कोर्ट में अपने गुनाहों को कबूला था

अलगावादी नेता यासीन मलिक पर UAPA, राजद्रोह और आतंकी साजिश के आरोप लगाए गए थे। इतना ही नहीं कश्मीरी पंडितों की हत्या, वायु सेना के अफसरों की हत्या समेत कई गंभीर आरोप भी लगे थे जिसे यासीन ने एक-एक कर सभी गुनाहों को कबूल कर लिया था। अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार करने के बाद यासीन पर कोर्ट आज सज़ा पर सुनवाई करेगी। आज का दिन कश्मीर के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि जिस यासीन मलिक ने कश्मीर को नर्क में झोकने का काम किया आज उसके एक-एक जुर्म का हिसाब होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button