खेल

जसप्रीत बुमराह ने रचा इत‍िहास,झटके 200 टेस्ट विकेट..

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (140 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए.

जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमटी. यानी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर. भारत की ओर से पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने शानदार 114 रन बनाए.

जब दूसरी पारी शुरू हुई, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गदर काट दिया. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक के झटके दिए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 91 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए.

बुमराह ने इन छह में से चार विकेट लिए. इस दौरान बुमराह ने ट्रेविस हेड को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच दिया. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए.

बूम बूम बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने मोहम्मद शमी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 9896 गेंदें फेंकी थीं.

ओवरऑल जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. वकार यूनुस (पाकिस्तान), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) बुमराह से इस मामले में आगे हैं.

Related Articles

Back to top button