IPL को लेकर जय शाह ने की बड़ी घोषणा, पूरा सीजन खेलने पर बनेंगे करोड़पति..
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। ऐसे में आगामी सीजन के शुरू होने से पहले ही बीसीसीआई ने एक बड़ा एलान किया है। BCCI ने घोषणा कि की आईपीएल का एक पूरा सीजन खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को 1.05 करोड़ रुपये अतरिक्त दिए जाएंगे।
बीसीसीआई ने शनिवार, 28 सितंबर को आईपीएल की गवर्निंग बॉडी के साथ की। माना जा रहा है कि इस बैठक से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों को पांच खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुई है।
हालांकि, इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। जय शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारतीय क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपेय फीस दी जाएगी। साथ ही आईपीएल का एक सीजन पूरा खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अनुबंध के अलावा 1.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अरुण सिंह धूमल और अभिषेक डाल्मिया IPL की गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा बने रहेंगे। अरुण आईपीएल के मौजूदा चेयरमैन हैं और अभिषेक गवर्निंग काउंसिल के मेंबर के तौर पर कार्यरत थे।