देश

झारखंड के बड़े कारोबारी प्रेम प्रकाश को ईडी ने किया गिरफ्तार.. छापे में दो AK-47 राइफलें और साठ कारतूस बरामद

(शशि कोन्हेर) : रांची : बड़ी खबर यह आ रही है कि झारखंड के बड़े कारोबारी प्रेम प्रकाश को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है।

ईडी ने उनके आवास से 2 एके 47 राइफलें बरामद की थीं। ईडी ने यह कार्रवाई झारखंड के खनन घोटाले के सिलसिले में की। इसमें खनन सचिव पूजा सिघल को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रेम प्रकाश के यहां छापे में ईडी को दो एके-47 राइफलों के साथ ही 60 कारतूस भी मिले।

वैसे झारखंड पुलिस ने इन राइफलों पर अपना दावा करते हुए कहा कि दो आरक्षियों ने बारिश के कारण इन राइफलों को प्रेम प्रकाश के यहां रख दिया था। इन दोनों आरक्षियों को निलंबित भी कर दिया गया है, लेकिन ईडी झारखंड पुलिस की इस सफाई से संतुष्ट नहीं है।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां से राइफलें बरामद की गई हैं, वहां से थाना महज 50 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में आरक्षियों को बारिश की स्थिति में राइफलें थाने में जमा करानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश एके-47 राइफलों का इस्तेमाल किस लिए करता था, इसकी जांच की जाएगी।

इस मामले में ईडी ने झारखंड के अलावा प्रेम प्रकाश से जुड़े बिहार और तमिलनाडु के ठिकानों की भी तलाशी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button