देश

महंगे हुए Jio के प्लान, मोबाइल रिचार्ज पर अब करना होगा इतना खर्च..

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ढेरों रीचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने अपने कुल 19 प्लान्स की लिस्ट शेयर की है, जिनकी कीमत बढ़ाई जा रही है।

हैरानी की बात यह है कि बाकी कंपनियों के मुकाबले अब तक जियो के प्लान्स सबसे सस्ते थे लेकिन अब इनकी कीमत 600 रुपये तक बढ़ा दी गई है। साफ है कि सब्सक्राइबर्स की मुश्किलें बढ़ी हैं और पहले के मुकाबले अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।

अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं और आपके मन में सवाल है कि मोबाइल रीचार्ज के लिए कितना खर्च करना होगा तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। जियो ने 17 प्रीपेड और दो पोस्टपेड प्लान्स की कीमत बढ़ाई है और नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी।

आइए प्लान्स की नई और पुरानी कीमतों की तुलना करते हैं और समझते हैं कि पहले से कितना ज्यादा खर्च करते हुए मौजूदा कॉलिंग या डाटा बेनिफिट्स मिलेंगे।

जियो यूजर्स के लिए एनुअल प्लान्स 600 रुपये तक महंगे हुए हैं। 2.5GB डेली डाटा देने वाला प्लान 2999 रुपये के बजाय अब 3,599 रुपये का कर दिया गया है। वहीं, 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला 1,559 रुपये का प्लान 340 रुपये महंगा हो गया है और इसकी कीमत अब 1,899 रुपये कर दी गई है।

तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आने वाले चार प्लान्स महंगे किए गए हैं और अधिकतम बढ़त 200 रुपये की देखने को मिली है। 395 रुपये, 666 रुपये, 719 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान्स क्रम से 479 रुपये, 799 रुपये, 859 रुपये और 1,199 रुपये के कर दिए गए हैं।

दो ऐसे प्लान्स महंगे हुए हैं, जो 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इनकी कीमत 96 रुपये तक बढ़ गई है। 2GB डेली डाटा ऑफर करने वाला 533 रुपये का प्लान अब 629 रुपये का कर दिया गया है। इसके अलावा 1.5GB डेली डाटा वाले 479 रुपये वाले प्लान की कीमत 579 रुपये कर दी गई है

जियो ने अपने आधा दर्जन मंथली प्लान्स की कीमत पहले के मुकाबले बढ़ा दी है और प्लान्स पहले के मुकाबले 60 रुपये तक महंगे हुए हैं। 239 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। 155 रुपये और 209 रुपये वाले सस्ते प्लान्स की कीमत भी अब बढ़ाकर 189 रुपये और 249 रुपये कर दी गई है। बाकी 299 रुपये, 349 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई है और इनके लिए अब 349 रुपये, 399 रुपये और 449 रुपये खर्च करने होंगे।

अतिरिक्त डाटा के लिए यूजर्स डाटा ऐड-ऑन की मदद लेते हैं और इनकी कीमत में भी 8 रुपये तक की बढ़त देखने को मिली है। मौजूदा प्लान्स से तुलना करें तो क्रम से 1GB, 2GB और 6GB डाटा देने वाले प्लान 15 रुपये, 25 रुपये और 61 रुपये के बजाय 19 रुपये, 29 रुपये और 69 रुपये के कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button