देश

JioCinema ऐप  हुआ डाउन, 30- 40 मिनट तक लाइव मैच नहीं देख पाए यूजर्स…..

नई दिल्ली : Reliance Jio का स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioCinema देशभर के कुछ यूजर्स के लिए डाउन होता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि JioCinema आज से शुरू हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया T20 सीरज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है।

यूजर्स की शिकायत है कि इस ऐप्लिकेशन पर भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे के आसपास काफी व्यूअर्स आ गए और फिर उसके बाद लोगों को लाइव स्ट्रीमिंग दिखनी बंद हो गई।

आपको बता दें कि एकदम से लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने बाद स्क्रीन पर एक संदेश दिखाई दे रहा है। इसमें लिखा गया है कि अपने ऐप को अपडेट करें (Update your App)। इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट X (पूर्व में Twitter) पर भी कई यूजर्स ने JioCinema पर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइवस्ट्रीम एकदम से रुक जाने की शिकायत की है। इसके अलावा इंटरनेट आउटेज ट्रेक करने वाली वेबसाइट Downdetector ने कहा है कि जियोसिनेमा ऐप में कुछ इश्यू दिख रहा है।

ताजा अपडेट ये है कि JioCinema पर लाइव स्ट्रीमिंग फिर से शुरू हो गई है। हालांकि, यूजर्स को लगभग 30-40 मिनट तक ये समस्या झेलनी पड़ी है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक 5.6 करोड़ से अधिक व्यूअर्स लाइव स्ट्रीमिंग देख रहे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button