छत्तीसगढ़

जंप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सूखा ग्रस्त घोषित करने एवं व्यवहार न्यायालय खोले जाने मुख्य मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

(मुन्ना पाण्डेय ) लखनपुर -( सरगुजा) मौसम के बदले मिजाज एवं बेरूखी से  पिछड़ चुके  कृषि कार्य  तथा आम जरूरतमंद लोगों के असुविधा को देखते हुए व्यवहार न्यायालय खोले जाने जंप अध्यक्ष मोनिका सिंह एवं उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव ने 10 अगस्त को जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री  के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवानी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि खेतोंश में धान थरहा  रोपाई करने का समय निकल गया है थरहा काफी पुराना हो चुका है। इस दृष्टि कोण से धान रोपाई किया जाना वाजिब नहीं होगा लिहाजा कृषि कार्य में देरी हो जाने कारण क्षेत्र के किसानों के आर्तनाद को समझते हुए सूखाग्रस्त घोषित किया जाये।

वहीं आम लोगों के जरूरत को देखते हुए लखनपुर में व्यवहार न्यायालय खोला जाये।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुन्ना पांडेय, सत्येंद्र राय, राम सुजान, सरपंच सीता राम  पैकरा  जंप सदस्य सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button