जपं उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष ने स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण काम हो इस उद्देश्य को लेकर जंप उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थाई समिति अध्यक्ष अमीत सिंह देव ने 17 सितंबर को अपने जनपदीय क्षेत्र के ग्राम सिरकोतगा पहुंच शा0 कन्या/ बालक- मा0 शा0 में हो रहे अहाता निर्माण व किचन कक्ष में हो रहे सिपेज के मरम्मत कार्य का निरिक्षण किया। साथ ही शिवमन्दिर प्रांगण में हो रहे शेड निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से औपचारिक रूप से शेड निर्माण कार्य को लेकर चर्चा किया। ग्रामीणों ने शेड निर्माण को लेकर जंप उपाध्यक्ष सिंह देव का आभार जताया। इसके अलावा पुराने जर्जर हो चुके स्कूल भवनों के डिस्टमेटल कराये जाने प्रस्ताव स्कूल परिसर के साफ़ सफाई कराने तथा मिनी स्टेडियम के समीप मा0शा0 भवन के निर्मित अहाता में गेट लगाने आपसी चर्चा किये।
सिरकोतगा वासियों ने तालाब किनारे किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की बात कही। जिसपर जंप उपाध्यक्ष ने गांव के अन्दर ही इस मसले का हल निकालने मश्वरा दिया ।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय सत्येन्द्र राय( उपसरपंच) शैलेश, पांडेय ,गोपाल चौधरी