देश

Oscar Award जीतकर स्वदेश लौटे जूनियर एनटीआर बोले- हर भारतीय का करना चाहता हूं धन्यवाद

(शशि कोंनहेर) : हैदराबाद :  एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म आरआरआर ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। 12 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था।

आरआरआर फिल्म के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी और डायरेक्टर एस राजामौली के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। अवॅार्ड जीतने के बाद जूनियर एनटीआर बुधवार तड़के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे।

हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं: जूनियर एनटीआर
एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’ जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, ‘मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है।

ऑस्कर जीतने के बादी की यादों को रक्षित ने किया याद
नाटू-नाटू गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए बताया कि ऑस्कर जीतने के बाद जब कीरावनी सर और चंद्रबोस बाहर आए तो केरावनी सर ने मुझे गले लगाया, मैं उस पल में कितना धन्य महसूस कर रहा था मैं उसे बयां नहीं कर सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button